- Advertisement -
शिमला। कांग्रेस( Congress) को शिमला में बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ( Former CM Virbhadra Singh) के जाखू वार्ड( Jakhu Ward) की कांग्रेस पार्षद अर्चना धवल ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने रुलदुभट्टा में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मौके पर अर्चना धवल को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
अर्चना धवन वीरभद्र सिंह के करीबियों में मानी जाती है और फिलहाल कांग्रेस से निष्कासित चल रही है। विधानसभा चुनाव में शिमला शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ काम करने पर पार्टी ने अर्चना धवन को निष्कासित किया है। अर्चना धवल को बीजेपी ने सदस्यता अभियान में पहले सदस्य के रूप में पार्टी शामिल किया है।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। डॉ श्यामाप्रसाद की जयंती पर पार्टी ने सदस्यता अभियान( Membership campaign) की शुरुआत की है। बीजेपी को हिमाचल में सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला है।
पार्टी इसे सदस्यता में बदलने की कोशिश करेगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा कि देश भर में बीजेपी ने आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में टोल फ्री नंबर लॉच कर सदस्यता अभियान शुरू किया है।
कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले जाखू वार्ड से कांग्रेस पार्षद अर्चना धवल को बीजेपी ने सदस्यता अभियान में पहले सदस्य के रूप में पार्टी शामिल किया है। तरुण चुग ने बताया कि बीजेपी 11 अगस्त तक प्रदेश के 5 लाख लोगों को बीजेपी सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जिस क्षेत्र में भाजपा कमजोर है वहां पर पार्टी को मजबूत किया जायेगा।
- Advertisement -