- Advertisement -
मंडी। विवादित बोल के बाद कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बन बैठे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी अखर रहे हैं। वीरभद्र सिंह का कहना है कि वह सत्ती के किसी बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि वे सभी राजनीतिक दलों में सबसे गैरजिम्मेदार प्रधान हैं। गाली गलौच देकर बात करना उचित नहीं है। मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्य़ाशी आश्रय शर्मा के नामांकन पर आज कांग्रेसी नेताओं ने मंडी पहुंचकर सत्ती को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि बीजेपी नेता अपनी हार को सामने देखकर अभी से बौखला गए हैं और अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस कारण नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि सत्ती प्रदेश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें उनकी भाषा के कारण चुनाव आयोग ने 48 घंटों के लिए प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन फिर भी सत्ती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
- Advertisement -