- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह बिलासपुर रवाना होने से पहले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जानने उनके निजी आवास हॉली लॉज पहुंचे थे। इस दौरान वीरभद्र के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने चंद पल के लिए नड्डा से अलग से गुफ्तगू की। वीडियो में नड्डा ये बोलते हुए सुनाई पड़ रहे हैं नहीं होगा ….आई विल सी,आई विल सी…।
वीडियो को स्वयं आप देख व सुनकर अंदाज लगा सकते हैं कि विक्रमादित्य ने कुछ तो बात रखी होगी, जिस पर नड्डा उन्हें आश्वस्त करते नजर आ रहे है।
- Advertisement -