कन्या: आज का दिन आपके लिए कष्टकारक हो सकता है। शारीरिक तथा मानिसक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। कई परेशानियों के कारण मन व्याकुल रहेगा। स्वजनों के साथ अनबन रहेगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। जमीन, मकान के दस्तावेजों को संभालकर रखिएगा। स्त्री तथा पानी से हानि का डर रहेगा। लोगों के समक्ष अपमान न हो। इसका विशेष ध्यान रखें।
कुछ सुस्त व नर्म रहेगा स्वास्थ्य
कन्याः कुछ अनावश्यक और अनचाहे खर्चे उत्पन्न हो सकते हैं, विशेष कर बच्चों के कारण आर्थिक तनाव महसूस करेंगे। शत्रु पक्ष इस समय षड्यंत्र कर सकता है। अतः गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कुछ करीबी लोग आपकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं या उन्हें आपकी तरक्की नागवार लगेगी परन्तु इस तरह की समस्याओं से आपको रुकना नहीं है बल्कि कड़ाई से निपटना है। स्वास्थ्य के प्रति भी सावधानी की सलाह दी जाती है। प्रेम-संदर्भों में आनंददायक यात्रा की योजना बन सकती है। स्वास्थ्य कुछ सुस्त व नर्म हो सकता है। विरोधी कोई कानूनी पेच फंसा सकते हैं, सावधानी रखें।भाग्यशाली अंक 7, रंग भूरा।
प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी
कन्याः दूरस्थ किसी संबंधी की कुशलता प्राप्त होगी। किसी उच्चस्तरीय व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी। आय-व्यय में संतुलन बनाने का प्रयत्न करें। किसी अचल सम्पत्ति को लेने की योजना बन सकती है।वस्त्राभूषणों की खरीददारी आप के लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी। कला के प्रति आप की अभिरुचु विशेष तौर पर रह सकती है। व्यापार में विकास होने से मन में आनंद छाया रहेगा। व्यवसाय में समय अनुकूल रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। शुभ रंग : सफ़ेद, अंक : 3, उपाय- इलाइची खा कर घर से निकलें।