-
Advertisement
China के खिलाफ फूटा विश्व हिंदू परिषद का गुस्सा, सिनेमा चौक पर जलाया Jinping का पुतला
सुंदरनगर। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने गुरुवार को सुंदरनगर के सिनेमा चौक पर चाइनीज उत्पादों (Chinese products) का बहिष्कार कर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकताओं ने विरोध स्वरूप सिनेमा चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया और चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) व अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने आज गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के माध्यम से प्रदेश सरकार से चीन निर्मित किसी भी प्रकार के सामान के उपयोग को बंद करने का ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढे़ं – China के खिलाफ फूटा गुस्सा, प्रदेशभर में Chinese सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प
व्यापार मंडल से की चाइनीज सामान नहीं बेचने की अपील
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने व्यापार मंडल सुंदरनगर से भी चाइनीज सामान को नहीं बेचने का भी आग्रह किया और जागरुकता फैलाने की अपील की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि भारतीय सेना ने गलवान में चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र के साथ खड़े होने के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए सभी को चीन निर्मित सामान का बहिष्कार (Boycott) करना होगा और स्वदेशी सामान अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर केवल स्वदेशी ही अपनाएं। लेखराज राणा ने कहा कि अभी हाल ही में रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के लिए चीन निर्मित राखियों का उपयोग ना करते हुए भारत में बने रक्षा सूत्र का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि चीन निर्मित हर छोटी से बड़ी वस्तु का बहिष्कार कर चीन की जीडीपी की कमर तोड़नी होगी। दिवाली पर चीन निर्मित लाइटें और सजावट का उपयोग नहीं करना है जिससे चीन घुटनों के बल आ जाएगा।