- Advertisement -
सुंदरनगर। विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा गायों के संरक्षण को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ से गाय (Cow) के नाम पर पैसा तो इकट्ठा किया जा रहा है, मगर जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने गाय के संवर्धन के लिए बोर्ड तो बना दिया, मगर अभी भी पशु धन सड़कों पर ही है। उन्होंने सरकार को चेताया कि कम से कम बेसहारा (Helpless) गाय के संरक्षण पर स्पष्ट नीति बनाकर लागू करे।
विहिप अध्यक्ष ने कहा कि आजकल हिमाचल(Himachal) में जिस तरह से क्राइम रेट बढ़ा है, उसके लिए पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पुलिस अप्रवासी (Migrant) मजदूरों का पंजीकरण करने में नाकाम रही है। कुछ मकान मालिक पैसे के लालच में अपने प्रवासी किरायेदारों का पंजीकरण नहीं करवा रहे है, जिससे आपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विहिप इस मुद्दे को लेकर गंभीर है।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे धर्मांतरण (Conversion) पर भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसाई मिश्नरी कुछ लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रही है उन पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। उन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) की तर्ज पर हिमाचल में भी धर्मातंरण पर रोक लगाने को कानून बनाने की पैरवी की।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन मुद्वों पर गंभीर नहीं हुई तो आने वाले दिनों में विहिप और उसके अन्य संगठन आंदोलन की राह पर चलेंगे। इस मौके पर प्रांत समन्वयक प्रमुख शमशेर सिंह ठाकुर, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर, प्रांत सेवा प्रमुख एंव मंडी विभाग कार्याध्यक्ष रमेश परमार, कृष्ण चंद वर्मा, विहिप जिला अध्यक्ष और महेंद्र चंदल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -