- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मलाना गांव का विश्वजीत ठाकुर जुलाई माह में सिंगापुर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप( International fencing championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। विश्वजीत ने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2020 उड़ीसा में कांस्य पदक जीता है। विश्वजीत ने उड़ीसा में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था।
विश्वजीत पंजाबी यूनिवर्सिटी के एसडी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर का छात्र हैं। विश्वजीत पहले भी तलवारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुका है। विश्वजीत अभी एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग कर रहा हैं। प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे विश्वजीत ने कहा कि उसका ध्यान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी चैंपियनशिप पर रहेगा। 2019 में भी विश्वजीत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे रजत पदक प्राप्त किया था। विश्वजीत ठाकुर के पिता राजेश ठाकुर एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं, जो कि बद्दी में स्थित है।
- Advertisement -