- Advertisement -
नई दिल्ली। वित्तीय संकट के बाद स्टैंड बाय पर चली रही विमानना कंपनी जेट एयरवेज (Jet airways) के लगभग 20 हजार कर्मचारियों की रोजी रोटी दांव पर लग गई है। अब विमानन सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा (Vistara) इन कर्मियों के मदद के लिए आगे आई है। बताया गया कि विस्तारा जेट के कर्मचारियों के लिए बड़ी भर्ती (recruitment) करने जा रही है। जिसमें वो 550 कर्मियों को नौकरी पर रखेगी। जिसमें 100 पायलट शामिल हैं। बता दें कि जेट एयरवेज ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम सुविधा को बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा और एयर एशिया जल्द ही जेट एयरवेज के खड़े हो चुके विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर लेगी। उद्योग एवं एयरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि वह अधिकतर नौकरियां अस्थायी रूप से परिचालन बंद करने वाली एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के बंद होने से एयरलाइन कंपनियों को बाजार में आसानी से लाइसेंसशुदा पायलट्स, इंजिनियर्स तथा केबिन क्रू मिल रहे हैं, जिन्हें सीधे विमान में तैनात किया जा सकता है, इससे उनके प्रशिक्षण पर समय और पैसे की बचत हो रही है।
- Advertisement -