Home » News » विवेक कुमार होंगे Youth Congress समन्वय समिति के चेयरमैन
विवेक कुमार होंगे Youth Congress समन्वय समिति के चेयरमैन
Update: Monday, May 7, 2018 @ 5:36 PM
शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने एनएसयूआई के साथ युवा कांग्रेस समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिस में विवेक कुमार को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि विनोद जिन्टा, विकास काल्टा, निगम भंडारी, अमित पठानिया, सुरजीत भरमौरी, सुक्रांत भाटिया, अदित्य विक्रम सिंह, संजय ठाकुर, सुनील शर्मा, निशांत ठाकुर, योगेश पटियाल, राकेश ठाकुर, ओपी ठाकुर, विजय चौहान, प्रदीप सूर्य, कुश शर्मा, विजेन्द्र पंड़ित, नरेन्द्र पाल बिटटू, दिनेश सिंगटा, अत्तर कपूर, आकाश सैणी, हिम्मत शर्मा, सूजय अग्रवाल, हीरा लाल विभू, रविन्द्र ठाकुर, जसवीर सिंह जस्सी, भोपाल ठाकुर, रोहित महाजन, राकेश जम्वाल, विकास वर्मा, विशाल शर्मा, अमित ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, योगेश्वर राणा, विक्रम कंवर, अजय चौहान, राहुल चौहान, दिनेश चौहान, आशीष ठाकुर, उदित चौहान, राकेश नेगी, चेतन चौहान व प्रवीन ठाकुर को समिति का सदस्य बनाया गया है।
एनएसयूआई व युवा कांग्रेस समन्वय समिति का गठन
मनीष ठाकुर ने कहा कि ये कमेटी पूरे प्रदेश के महाविद्यालय में छात्रों के साथ समन्वय बनाने का काम करेगी और समय-समय पर छात्रों से जुडे़ं मुदों को लेकर और कांग्रेस विचारधारा को किस तरह से छात्रों के मध्य में लाया जाएं और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी समय- समय पर स्थानीय स्तर पर हर संभव मदद करते रहेंगे।