- Advertisement -
नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने सोमवार को दुनिया के पहले अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo X20 Plus UD रखा गया है। हालांकि अभी इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स Vivo X20 Plus से मिलता-जुलता है। ये वही स्मार्टफोन है जिसे सिनैप्टिक्स और वीवो ने CES 2018 में दिखाया था।
Vivo X20 Plus UD में 18:9 रेशियो के साथ 6.43-इंच फुलव्यू 2160 x 1080 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.2GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से मेटल बॉडी से बनी हुई है। कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा 24MP का है, वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। ये बोके इफेक्ट पैदा करने के लिए दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है।
इसके रियर कैमरे में LED स्पोर्ट भी मौजूद है, साथ ही अच्छी बात यह है कि इसके रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इसमें 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth, GPS और माइक्रो USB स्पोर्ट मौजूद है। Vivo X20 Plus UD में 3800mAh की बैटरी दी गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 4GB रैम के सिंगल वैरिएंट में ही उतारा जाएगा। जानकारी मिली है कि इसकी कीमत लगभग 39,700 रुपए हो सकती है।
- Advertisement -