-
Advertisement
Vocational teachers | Rohit Thakur | Meeting
/
HP-1
/
Nov 20 20242 months ago
हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए शिक्षा विभाग ने सब कमेटी बनाई है। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक की अध्यक्षता वाली यह कमेटी इन शिक्षकों की सभी मांगों पर विचार करेगी। सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब वोकेशनल शिक्षकों को साल में 20 की जगह 30 छुट्टियां मिलेंगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तय अधिकतम आयु 37 को बढ़ाकर 45 वर्ष भी करने का फैसला लिया गया।
Tags