- Advertisement -
नई दिल्ली। वोडाफोन-आईडिया (Vodafone_idea) के ग्राहकों के लिए यह खबर काम की है दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। की कीमत 218 और 248 रुपए रखी गई है। इस प्लान में आपको कई बेनेफिट्स के साथ 8 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। जानिए प्लान में आपको क्या फायदे मिलेंगे। 218 रुपए और 248 रुपए के इन प्लान्स में 28 दिनों तक की वैलिडिटी, 8GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे दिए जा रहे हैं। इन नए प्लान्स के साथ वोडाफोन के यूजर्स को Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) फ्री में दिया जाएगा। वहीं, आइडिया के ग्राहकों को ये फायदा नहीं मिलेगा।
218 वाले वोडाफोन और आइडिया रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को कुल 6GB डेटा और 100 लोकल और नेशनल SMS का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है। वहीं, 248 रुपए वाले में अनलिमिटेड कॉल और मैसेज बेनिफिट्स मिलेंगे। लेकिन इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 8GB तक डेटा मिलेगा। आइडिया यूजर्स को कोई एडिशनल बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
- Advertisement -