-
Advertisement
ब्रेकिंगः देहरा, नालागढ़ व हमीरपुर उपचुनाव के लिए 10 को वोटिंग 13 जुलाई को रिजल्ट
Himachal By-elections: नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने हिमाचल की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देहरा, नालागढ़ व हमीरपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव (By-elections)के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि 13 जुलाई को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए 24 जून से 26 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। इसी के साथ कांगड़ा, सोलन और हमीरपुर जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct for Elections) लागू हो गई है।
हिमाचल में निर्वाचन विभाग 14 जून को इसकी नोटिफिकेशन(Notification) जारी करेगा। इसी दिन से 21 जून तक नामांकन(Nomination) भरे जा सकेंगे। 24 जून तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 26 जून को नामांकन वापसी होगी। 13 जुलाई को मतगणना होगी। 15 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद आचार संहिता हट जाएगी। देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने सरकार पर सियासी संकट के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। बीते 3 जून को ही स्पीकर ने इनका इस्तीफा स्वीकार किया है।
नेशनल डेस्क