- Advertisement -
मुंबई।The Brihanmumbai Municipal Corporation की 227 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग जारी है। 20 साल में ऐसा पहली बार है जब बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई और महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में कई जानी-मानी हस्तियां वोटिंग के लिए पहुंच रही हैं। एक ओर जहां फिल्म अभिनेत्री रेखा और फिल्ममेकर जोया अख्तर ने माउंट मेरी बांद्रा पहुंचकर मतदान किया। वहीं टीना अंबानी ने कोलाबा में, क्रिकेटर संदीप पाटिल और उनकी पत्नी ने शिवाजी पार्क में और RSS चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया। अभिनेत्री अनुश्का शर्मा ने वोट डालने के बाद Twitter पर एक तस्वार शेयर कर कहा, ‘मैंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है। हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है। आप भी बाहर जाएँ और मतदान करें’। निकाय चुनाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़, तेलंगाना बार्डर सील कर दिया गया है। 50 अतिसंवेदनशील बूथों पर इलेक्शन टीमों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया। बता दें कि BMC की 227 सीटों के लिए 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनावों के नतीजे 23 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
- Advertisement -