-
Advertisement
VVIP Number | Himachal Govt | HP99-9999
शिमला। हिमाचल सरकार की वीवीआईपी नंबर पॉलिसी ने एक बार फिर सरकार की तिजोरी भरी है। रविवार को कोटखाई में वाहनों का रजिस्ट्रेशन के दौरान पहले भी सुर्खियों में रहा वीवीआईपी नंबर एचपी99-9999 इस बार 29 लाख 92 हजार रुपये में बिका। इसके लिए कोटखाई के इंद्र काल्टा ने अधिकतम बोली लगाई है। इसके बाद दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक का नंबर आता है, जिन्होंने 50 हजार रुपये की बोली लगाई है। ऑनलाइन बोली रविवार को बंद हो गई है। अब सोमवार को जीतने वाले का नाम सामने आएगा।
Tags