- Advertisement -
नई दिल्ली।अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और ट्रेन में वेटिंग में आने के कारण सीट न मिलने की परेशानी से जूझते है, तो जो जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं उससे आप खुश हो सकते हैं। दरअसल भारतीय रेल ने अपने मुसाफिरों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट के तहत एक ऐसी सुविधा पेश की है, जिसके जरिए अब वेटिंग लिस्ट वालों को फौरन सीट मिल जाएगी।
बता दें इस सुविधा के आने से टीटी को खाली हुई सीट की जानकारी चलती ट्रेन में ही मिल जाएगी, इसके लिए टीटी को हैंड हेल्ड टर्मिनल दिए जाएंगे। इस सुविधा के आने से पहले की तरह वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट के लिए दो स्टेशन्स का इंतजार नहीं करना होगा।जैसे ही कोई सीट खाली होगी वह वेटिंग के यात्रियों को मिल जाएगी। इतनी जल्दी ज्यादा मात्रा में हैंड टर्मिनल्स का अर्रेंजमेन्ट नहीं हो पाएगा, इसलिए इन हैंड टर्मिनल्स को दो चरण में टीटी को दिया जाएगा।
पहले चरण में 500 हैंड हेल्ड टर्मिनल दिए जाएंगे। जबकि बाद में 8 हजार टर्मिनल टीटी को दिए जाएंगे। टर्मिनल देने के बाद शताब्दी, राजधानी और दुरंतो के साथ-साथ सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टीटीई को टर्मिनल मिल जाएंगे। इन टर्मिलस के कारण अब टिकट चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इतना ही नहीं हैंड टर्मिनल्स के आने से अब कैंसल हुए टिकट का पैसा यात्री को जल्दी रिफंड हो जाएगा।
- Advertisement -