- Advertisement -
जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले में पीएपी चौक पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में भर्ती के लिए पहुंचे युवा हादसा का शिकार हो गए। बीती रात सो रहे युवाओं के ऊपर अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई और उन्हें बिजली की तारों से करंट भी लग गया। करंट (Current) लगने से दर्जन भर से ज्यादा युवक झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा को लेकर लोगों में रोष है और इसके के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि प्रशासन (Administration) ने भर्ती के लिए आए युवाओं के लिए ठहरने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया, जिसकी वजह से वह सड़क पर रात गुजारने को मजबूर हुए। इनमें से कोई चौक पर सोया तो कोई फुटपाथ पर। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बारिश की वजह से दीवार गीली थी और देर रात भरभराकर गिर गई। पास में सोए हुए युवा इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Advertisement -