-
Advertisement
अब वीरभद्र सिंह पार्क के नाम से जाना जाएगा भीमा काली मंदिर परिसर का बाल उद्यान पार्क
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के माता भीमा काली मंदिर परिसर (Bhima Kali temple complex) में निर्मित बाल उद्यान पार्क अब वीरभद्र सिंह के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला रविवार को वीरभद्र सिंह (Virbhadra singh) की याद में की गई शोक सभा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन के मौके पर की गई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। यह बैठक माता भीमा काली मंदिर संस्थान के प्रधान पुष्प राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कार्यकारिणी के लगभग 70 पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। कार्यकारिणी ने निर्णय (Executive Decision) लिया कि अब इस बाल उद्यान पार्क का नाम बदल कर वीरभद्र सिंह पार्क (Virbhadra Singh Park) रखा जाएगा। पुष्प राज शर्मा ने बताया कि इस मौके पर उनकी याद में देवदार के 100 पौधे भी मंदिर परिसर में रोपित किए गए।
यह भी पढ़ें: मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का हुआ राजतिलक, बने रामपुर रियासत के 123वें राजा
पुष्प राज शर्मा ने बताया कि वीरभद्र सिंह 23 अप्रैल, 1983 को पहली बार प्रदेश के सीएम बने थे। उनकी प्रेरणा से माता भीमा काली मंदिर संस्थान की स्थापना 2 अप्रैल, 1986 को हुई। तब से लेकर आज तक उन्होंने इस मंदिर परिसर के लिए लाखों रुपए दिए। अपनी व्यक्तिगत निधि से भी उन्होंने मंदिर के लिए लाखों रुपए दिए। उनकी मदद से ही आज एक विशाल पार्किंग (Parking) मंदिर परिसर में बनी। उनके प्रयासों से ही एक विशाल पार्क का निर्माण हुआ। उनकी बदौलत ही आज यह मंडी (Mandi) का सबसे बड़ा परिसर बन गया है। प्रधान ने बताया कि वीरभद्र सिंह की इस देन को संस्थान कभी नहीं भुला पाएगा। इस मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group