नई कार खरीदना चाहते हैं ? तो यहां हैं 4 लाख रूपए से कम में बेस्ट ऑप्शन
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 12:10 PM
नई दिल्ली। नवरात्रि और दिवाली। कार खरीदने के लिए ये दो त्योहार सबसे अच्छे माने जाते हैं। इन दोनों पर्वों पर वाहनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इस फेस्टिव सीजन 4 लाख रुपए से कम में मिलेंगी और लुक और माइलेज में भी शानदार हैं।
दिवाली पर इस कार का होगा बोलबाला
नई ह्यूंदै सैंट्रो- इन दिनों नई ह्यूंदै सैंट्रो सुर्ख़ियों में है, जो आपको चार लाख से काम दाम में मिलेगी। इसके बेस वेरियंट DLite की शुरुआती कीमत 3.87 लाख रुपये है। अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो 23 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। नई सैंट्रो 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी।
रेनॉ क्विड: देखने में स्टाइलिश यह कार भले ही छोटी दिखती हो, लेकिन इसमें स्पेस काफी होता है। इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 799सीसी का 3 सिलिंडर इंजन है। यह कार 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.68 लाख रुपये है।
टियागो: टाटा कंपनी की यह कार स्टाइलिश होने के साथ साथ बेहतरीन इक्विपमेंट के साथ मिलेगी। यह कार 85 एचपी, 1. 2 लीटर इंजन के साथ मिलेगी। इसकी कीमत 3.26 लाख रुपये है। ये कार 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
आल्टो K10: यह कार 68 एचपी, 1.0 लीटर इंजन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।