- Advertisement -
सहारनपुर। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (MP Nusrat Jahan) के खिलाफ देवबंद के मौलवी ने फतवा जारी किया है। इस मामले को लेकर बीजेपी नेता साध्वी प्राची और मौलवी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। साध्वी प्राची ने मौलवी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम लड़की हिंदू से शादी कर मंगलसूत्र पहने तो वह हराम है, लेकिन लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़की बुर्का पहने तो वह जायज। इस पर देवबंद के मौलवी (Maulvi) ने प्राची को बेलगाम कह दिया। मौलवी ने कहा कि वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कह रही हैं।
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में कोलकाता (Kolkata) के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है। सहारनपुर के इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर फतवा जारी किया है। साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि उन्हें मौलवियों की ऐसी सोच पर तरस आता है। साध्वी प्राची इस बयान पर देवबंद के दूसरे मौलवी ने कहा, ‘ऐसी औरतें देश में आग लगाने की कोशिश करती हैं। वह बेलगाम होती हैं और जुबान से आग उगलती हैं। उन्हें किसी धर्म की जानकारी नहीं है, इस्लाम तो अमन का पैगाम देता है।’
- Advertisement -