- Advertisement -
नई दिल्ली। यूं तो हॉस्टल (Hostel) में वार्डन को छात्राओं की देख-रेख और उनका ख्याल रखने के लिए रखा जाता है लेकिन एक सरकारी स्कूल के हॉस्टल में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया जिसमें छात्राओं की देख-रेख के लिए रखी वार्डन ही अपने पति के साथ मिलकर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करवाती थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Commander Abhinandan Vardhman) के भारत वापसी पर स्कूल के प्रिंसिपल लड़कियों के हॉस्टल में गए तो लड़कियों ने उन्हें एक चिट्ठी के जरिए सच बताया।
मामला राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से सामने आया। यहां के एक सरकारी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल की वार्डन उन्हें उसके पति और एक अन्य शख्स के पास भेजती थी जहां छात्राओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया जाता था। हॉस्टल वार्डन उसका पति नीलकमल और रमेश नाम का शख्स मामले में आरोपी पाए गए हैं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार हॉस्टल वार्डन, उसके पति और रमेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (पोक्सो) और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें, स्कूल प्रशासन ने वार्डन को सस्पेंड कर जयपुर हेडक्वार्टर (Jaipur Headquarter) जाने के लिए कहा है। मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -