- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के लाहुल स्पिति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, चम्बा ,मंडी और कांगड़ा जिलों ले लिए बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 तारीख को उतरी पाकिस्तान और आफगानिस्तान के ऊपर दो अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फ की संभावना जताई है। शिमला ने भी अगले 24 घंटो में बर्फबारी व बारिश होने की संभावनाएं है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस इजाफा हुआ है । पिछले 24 घंटों में कैलांग में -3.1 डिग्री और कल्पा में -3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में मेघ पूरी तरह नहीं बरसे हैं और न ही बर्फबारी हुई है। हालांकि कुछ दिन पहले हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक सूखा ही पड़ा हुआ है। बर्फबारी की बात करें तो 25 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी और हिमाचल आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने वाइट क्रिसमस का आनंद उठाया था। पर नए साल में बर्फ के दीदार पर्यटक नहीं कर सके थे, लेकिन 3 तारीख को प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई थी। उसके बाद से मौसम साफ है और बर्फबारी का सिलसिला रूका हुआ है।
अब ऐसे में लोगों को 6 व 7 तारीख का बेसब्री से इंतजार रहेगा। लोगों का कहना है कि जैसे बारिश होनी चाहिए वैसे बारिश अभी तक नहीं हुई है। बारिश लोगों सहित फसलों के लिए काफी जरूरी है। इस बार मौसम की बेरूखी कुछ ज्यादा ही हो गई है। पहले सालों में अब तक बारिश हो जाती थी और बर्फबारी का दौर भी शुरू हो जाता था।
- Advertisement -