-
Advertisement
Warrior | Brand Sukhu | Image |
शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इन दो वर्षों में कई उतार-चढाव सुक्खू सरकार ने देखें, विपक्ष हमलावर रहा तो अपनों ने भी खंजर घोपे। खैर सीएम सुक्खू इस दौरान योद्धा बनकर साफ-साफ निकलते रहे। इस सबके बीच सीएम सुक्खू की व्यक्तिगत तौर पर छवि को खराब करने की भी साजिश हुई तो उसमें अपनों ने भी पूरा सहयोग अंदर खाते दिया। खैर इस सबके बीच अब ब्रांड सुक्खू एक बार फिर से एक योद्धा की तरह सामने आकर इस छवि को अलग तरह से पब्लिक के बीच ले जाने पर काम करने लगे हैं। इसके लिए अब बलि भी होगी तो कुछ नाराज हो सकते हैं।