-
Advertisement
कोहली-बाबर की दोस्ती ड्रेसिंग रूम तक रहती तो ठीक था, ग्राउंड पर नहीं: अकरम
नई दिल्ली। अहमदाबाद में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के महामुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट से पिटने के बावजूद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक हरकत से पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) बेहद नाराज हैं। एक चैनल के लिए कमेंट्री करते हुए अकरम ने कहा कि बाबर को ऐसी हरकत ग्राउंड पर नहीं, ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) में करनी चाहिए थी। मैच के बाद बाबर ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी, जिसे भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ऑटोग्राफ के साथ पाक कप्तान को भेंट किया।
भड़के वसीम ने कहा कि यदि आपके चाचा के बेटे ने आपसे कोहली की शर्ट लाने के लिए कहा है- तो मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसा करें’। बाबर और कोहली की दोस्ती पुरानी है, लेकिन लगता है अकरम को यह पसंद नहीं है।
फैन्स खुश हैं
मैच के बाद विराट और बाबर को ग्राउंड पर आपस में बातचीत करते देखा गया। इसी दौरान विराट अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी बाबर आजम को देते नजर आए। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। विराट कोहली की दरियादिली देख दोनों देशों के फैन्स काफी खुश हैं।
यह भी पढ़े:हार पर भड़के मोहम्मद आमिर; बोले- पाकिस्तान ने टीम ही गलत चुनी
ऐसा नहीं करना चाहिए था: अकरम
वसीम ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर की क्लास लगा दी। अकरम का मानना था कि इस करारी हार के बाद बाबर आजम को ये सब चीजें बीच ग्राउंड पर नहीं करना चाहिए था। अकरम ने एक क्रिकेट फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जब मैंने तस्वीर देखी (शर्ट लेते हुए) तो मैंने बिलकुल यही कहा। आज ऐसा करने का दिन नहीं था।