- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘भारत’ का पहला गाना गुरुवार को रिलीज (Release) किया गया। इस ‘स्लो मोशन’ गाने में सलमान खान और दिशा पाटनी (Disha Patani) की रोमांटिक (Romantic) केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद फैंस सलमान की तो खूब तारीफ़ ही कर रहे हैं वहीं, दिशा को भी हिट हीरोइन बता रहे हैं।
इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है। जबकि म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है। गाने में मौत के कुएं का सीन दिखाया गया है जिसमें सलमान धांसू एक्शन करते दिखते हैं। गाने में 1964 के दौर के ग्रेट रशियन सर्कस (Great Russian Circus) को दिखाया गया है। सलमान के बाद गाने में एक जलती रिंग के अंदर से दिशा एंट्री करती हैं। बता दें इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज किया गया था जिसमें कटरीना की एक्टिंग की तारीफ़ हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी लीड रोल पर दिखेंगे। यह फिल्म (Film) 5 जून को रिलीज हो रही है।
- Advertisement -