- Advertisement -
नई दिल्ली।वैसे तो कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार जानवार माना जाता है, लेकिन कभी कभी ये जानवर इतना खूंखार और भयावह काम कर बैठता है कि लोगों को इसकी वफादारी पर शक होने लगता है। ताजा मामला रोहतक की पॉश सोसायटी ओएमएक्स सिटी का है, जहां पर सोसायटी की पार्किंग में कुत्ता एक छोटी सी बच्ची को नोंचता रहा। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की रूह कांप उठ रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=m07vQNcLk08
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपनी सायकल लेकर सोसायटी की पार्किंग की तरफ आ रही होती है। तभी सोसायटी में ही रहने वाले दो बच्चे एक पेड़ के पास खड़े कुत्ते को किसी चीज से मारते हैं। जिसके बाद कुत्ता तेजी से उन बच्चों की तरफ झपटता है।लेकिन तब तक दोनों बच्चे वहां से भाग जाते हैं। यह सब देख वहां खड़ी बच्ची भी अपनी सायकल को वहीं पर खड़ी कर एक कार की ओट में छिप जाती है। लेकिन कुत्ते ने उसे देख लिया होता है और व उसके उपर हमला कर देता है। इस दौरान बच्ची चीखती चिल्लाती है लेकिन कोइ उसकी मदद को नहीं आता है। इस दौरान काफी देर तक कुत्ते द्वारा बच्ची को नोंचा जाता है। ब्वाद में सोसायटी के कुछ लोग वहां आकर बच्ची को कुत्ते से बचाते हैं।
- Advertisement -