Home » विशेष » जब जंगल का राजा बना भैंसे का शिकार, देखें वीडियो
जब जंगल का राजा बना भैंसे का शिकार, देखें वीडियो
Update: Friday, September 7, 2018 @ 1:10 PM
नई दिल्ली। हिम्मत-ए-मर्दा, मदद-ए-खुदा के कहावत तो लगभग सभी ने सुन रखी होगी। लेकिन ये कहावत केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक भैंसा जंगल के राजा शेर का शिकार करता हुआ देखा जा सकता है। दरअसल इस भैंसे ने शेर का शिकार नहीं किया बल्कि शेरनी के वार को अपने पलटवार से नाकाम कर दिया।
ये घटना दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क की है जहां एक शेरनी अपने शिकार के इंतजार में तैयार और चौकन्नी बैठी है, क्योंकि उसे दूर से अपना शिकार यानि भैंसों का एक झुंड अपने पास आते दिखाई दे रहा है। लेकिन शेरनी की आहट मिलते ही भैंसों के झुंड में अचानक से भगदड़ हो जाती है। इसी भगदड़ में शेरनी अपने लिए एक कमजोर शिकार को ढ़ूंढती है और उसका पीछा करने लगती है कि तभी एक जंगली नर भैंसा झुंड से बाहर निकल कर शेरनी की तरफ मुड़ता है और शेरनी को झुंड से काफी दूरी तक खदेड़ने के बाद ही रुकता है।