- Advertisement -
इलाहाबाद। यहां पर एक रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले का सनसनीखेज CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 70 साल के इस बुजुर्ग रिटायर्ड दरोगा पर 90 सेकेंड में 40 से अधिक बार लाठियां मारी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। ये वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा 0 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पड़ोसी के साथ दरोगा का चल रहे जमीनी विवाद के कारण हत्या की गई।
रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं और पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से उनका मकान को लेकर विवाद भी था, जिसको लेकर पहले भी कई बार उनके बीच कहा सुनी हो चुकी थी। सोमवार को अब्दुल किसी काम को लेकर अपने घर के बाहर साइकल से निकले थे। लेकिन थोड़ी ही दूर आगे जाने पर घात लगाए बैठे दबंगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दबंगों ने लाठी-डंडों से अब्दुल को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। वारदात के वीडियो में देखा जा सकता है कि सरेराह दरोगा को पीटा जा रहा था और लोग अपने रास्ते से गुजर रहे थे। पिटाई के दौरान अब्दुल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े लेकिन दबंगों को दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी मौत हो गई।
- Advertisement -