- Advertisement -
ऊंचे पहाड़ों से बहता झरना उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है औऱ प्रकति से प्रेम करने वाले इसे दे खने के लिए भी जुटते हैं। अमूमन झरना पहाड़ों से नीचे की तरफ गिरता है, पर क्या आपने उल्टा झरना देखा है यानी नीचे से उपर की ओर बहता हुआ। जी हां, यह सच है, एक खूबसूरत सफेद झरना समुद्र से ऊपर की ओर जा रहा है । हाल ही में एक ट्वीट में एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें झरना उल्टा बहते हुए दिख रहा था। यह चौकाने वाला नजारा है, क्योंकि कोई भी सोच नहीं सकता कि गुरुत्वाकर्षण (Gravitation) के विपरीत कोई धारा कैसे बह सकती हैं।
Exceptional video of the vortex forming along the cliff of Beinisvørð – a 470 m high sea cliff, the highest sea cliff in Suðuroy, the Faroe Islands on Jan 6th, 2020. We thank Helen Wang for the report, the video was recorded by her brother Samy Jacobsen – posted with permission. pic.twitter.com/FMALjZpvSt
— severe-weather.EU (@severeweatherEU) January 8, 2020
आइये जानते हैं इस उलटे झरने की असलियत। यह उल्टा झरना डेनमार्क (Denmark)के फैरो आइलैंड (Faroe Island)के समुद्री तट पर देखा गया हैं। वीडियो में देखा गया कि समुद्र से बड़ी-बड़ी लहरें उफ़ान मारते दिख रही हैं । मौसम भी बहुत ख़राब हैं । इसी बीच समुद्र से लगी बड़ी चट्टान के किनारे सफ़ेद रंग की उलटी धारा बहती दिखाई दे रही हैं । इस वीडियो को 41 साल के सैमी जैकबसन (Sammy Jacobson) ने बनाया है, जो समुद्र किनारे का नज़ारा देखने गए थे। जब सैमी ने यह नजारा देखा तो इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया । यह उल्टा झरना समुद्र से उठकर 1542 फीट ऊंची चट्टान के ऊपर जाते दिखाई दे रहा है । यह वीडियो करीब 26 सेकंड का है, जिसमे आप साफ़ तौर पर प्रकृति का अलग रूप देख सकते हैं, जिसपर यकीन करना कठिन है ।
- Advertisement -