-
Advertisement
शिमला में रिज पर लगे स्टाल में घुसा पानी, भड़के संचालकों ने लगाए नगर निगम पर आरोप
Water entered the stall on the Ridge in Shimla: हिमाचल में पिछले दो दिन से बर्फबारी व बारिश हो रही है। पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों विंटर कार्निवल (Winter Carnival)के लिए रिज पर नगर निगम शिमला (CM Shimla) की ओर से स्टाल लगाए गए है। शिमला में तेज बारिश के चलते रिज पर आशियाना के सामने लगाए गए स्टॉल में बारिश का पानी (Rain Water)घुस रहा है।
कारोबारियों को 50 स्टॉल आवंटित किए हैं
नगर निगम शिमला की ओर से रिज पर कारोबारियों को 50 स्टॉल आवंटित ( 50 stalls allotted to Traders)किए हैं। हर दिन का एक स्टॉल का 6 हजार रुपए वसूला जा रहा है। ,लेकिन स्टाल में बारिश का पानी घुस जाने से संचालकों का सामान खराब हो गया है। स्टाल के सामने जगह-जगह पानी एकत्रित हो रहा है, जिसके कारण लोग इन स्टालों तक पहुंच नहीं पा रहे है। गुस्साए स्टाल संचालकों (Stall Operators)ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नगर निगम पर भेदभाव के आरोप लगाए है और पैसे वापस करने की मांग कर रहे है ।
500 रुपए कूड़े का लिया जा रहा है
स्टॉल संचालकों का कहना है कि नगर निगम ने बाहरी राज्यों के लोगों को पद्मदेव कॉप्लेक्स पर स्टाल दिए गए है जबकि उन्हें दूसरे कॉम्प्लेक्स पर स्टाल दिए गए जहां पर बारिश से पानी स्टाल के अंदर घुस गया है और सामान खराब हो रहा है। स्टाल के सामने भी पानी एकत्रित हो रहा है। नई बनाई गई बिल्डिंग में ड्रेनेज की व्यवस्था तक नहीं (No Drainage System)है। संचालकों का कहना है कि नगर निगम ने उनसे 70 हजार रुपए एडवांस में लिए है और सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है । यहां पर हर दिन का एक स्टाल से 500 रुपए कूड़े का लिया जा रहा है जो काफी ज्यादा है। बिजली तक कि सुविधा नगर निगम नहीं दे रहा है। संचालकों कहा कि वे इसको लेकर नगर निगम के महापौर ( MC Mayor)और कमिश्नर को इसको लेकर शिकायत दे चुके है लेकिन ना उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है और ना ही यहां व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है। उन्होंने नगर निगम से उनके पैसे वापस देने की मांग उठाई।
मेयर बोले- जल्द होगी सफाई
वहीं, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने का कहना है कि रिज पर स्थानीय कारोबारियों को स्टॉल दिए गए हैं। यहां जल्द ही साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। जिससे कारोबारियों की परेशानी दूर होगी।
संजू चौधरी