- Advertisement -
पुनीत शर्मा/चंबा। एचआरटीसी (HRTC) के बेड़े में शामिल जेएनयूआरएम की कई बसें एक ओर जहां इस वक्त धूल फांक रहीं हैं। दूसरी तरफ निगम ऐसी बसें सड़क पर दौड़ा रहा जिनमें बारिश का पानी अंदर तक पहुंच रहा है। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आज पठानकोट-चुवाड़ी-ददरियाड़ा रूट की ऐसा ही कुछ देखने को मिला। बस में बारिश के पानी के गिरने से यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
आलम यह कि खिड़कियों के किनारे की ज्यादातर सीटें बैठने लायक नहीं थीं। छत से रिसकर पानी सीधा सीटों पर गिर रहा था। सवाल यह कि एक ओर तो यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करवाने के दावे सरकार करती है तो दूसरी ओर निगम के बेड़े की खटारा बसें असलियत बयां करती हैं।
- Advertisement -