-
Advertisement
दो माह से नहीं मिला पानी, हमीरपुर में ग्रामीणों ने खाली मटके लेकर जताया रोष
Water Shortage : हमीरपुर। दरकोटी (Touni Devi) के ग्रामीणों ने सोमवार को अटारी-मनाली एनएच (Attari-Manali NH) पर पानी के मटके लेकर प्रदर्शन किया। दो माह से पानी न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान जल शक्ति विभाग और एनएच (NH) का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ नारेबाजी (Protest against IPH) की गई।
ग्रामीणों की साइट इंजीनियर से बहस
बता दें, हाईवे निर्माण के दौरान पेयजल लाइन टूट जाने के कारण दरकोटी के ग्रामीण पिछले दो महीनों से पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। जल शक्ति विभाग को कई बार सूचित करने के बावजूद, पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। प्रदर्शन (Protest) के दौरान ग्रामीणों की साइट इंजीनियर (Site Engineer) सुशील कुमार से बहस भी हो गई। सुशील कुमार ने बताया कि वे ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने आए थे, लेकिन ग्रामीण उनसे उलझ गए। हाईवे (Highway) पर प्रदर्शन के चलते सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने कंपनी पर लगाए आरोप
ग्रामीणों (Villagers) का आरोप है कि हाईवे निर्माण कर रही कंपनी पाइप लाइन (Pipe Line) को बार-बार तोड़कर सप्लाई बाधित कर देती है, जिससे दरकोटी गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस स्थिति से मजबूर होकर ग्रामीणों को हाईवे (Highway) पर प्रदर्शन करना पड़ा। जल शक्ति विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।