पंगाः पानी को लेकर भिड़ गई महिलाएं
Update: Saturday, April 29, 2017 @ 4:36 PM
Water Problem Beating Case : ऊना। पानी की कहानी पर अब खून बहने लगा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पानी को लेकर मारपीट के मामले की बढ़ गए हैं। ताजा मामला चिंतपूर्णी के तहत आते गांव का है, जहां पानी के चलते दो पक्षों में मारपीट सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर उसके पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गावं ज्वाल में दो पड़ोसी महिलाओं में पानी को लेकर कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट की घटना में शशिबाला को चोटें पहुंची, जिसे चिंतपूर्णी अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया।

चिंतपूर्णी में पेश आया मामला थाने पहुंचा
मामला गर्माता देख स्थानीय लोग एकत्रित हुए और मामले को शांत करवाया। उधर, चिकित्सकों ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी किया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टैम्पो-बाइक की टक्कर में युवक जख्मी
ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत गांव बहडाला में टैम्पो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रायपुर सहौड़ा निवासी अश्वनी शनिवार दोपहर बाइक पर सवार होकर बहडाला के समीप जा रहा था कि तभी अचानक ही टैम्पो की चपेट में आ गया। हादसे में अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गया। अश्वनी के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें पहुंची हैं।
स्थानीय लोग तुरंत उसे ऊना अस्पताल लेकर आए। ऊना अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. भारत भूषण कटोच ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में उपचार दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।