गाहलियां में पानी की किल्लत, युवाओं ने कसी कमर
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 2:27 PM
लंज। गाहलियां पंचायत को पानी की किल्लत से छुटकारा दिलाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है। युवाओं ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ करने का जिम्मा उठाया है। युवाओं ने संभव है फाउंडेशन के सौजन्य से एक अभियान छेड़ते हुए कुंए की साफ-सफाई की। बता दें कि गाहलियां पंचायत में लंबे समय से पानी की किल्लत है। विभाग द्वारा लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मुहैया करवाया जा रहा है।