- Advertisement -
कुल्लू। छरूडू में पानी के टैंक में जहरीला पदार्थ डालने से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को किसी व्यक्ति ने लोअर सेउबाग को जाने वाली पेयजल योजना के स्त्रोत टैंक में जहरीला पदार्थ फैक दिया, जिसके चलते शाम के समय जब गांव के लोग पानी भरने लगे तो पानी से लोगों को बदबू आने लगी। इससे गांव के लोगों में एकाएक हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना आईपीएच विभाग और पुलिस को दी, जबकि ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए किसी भी व्यक्ति को पानी नहीं पीने दिया, जिस कारण गांव वासियों को इसके प्रकोप से बच गए हैं। जबकि उधर आईपीएच विभाग ने तुरंत छरूडू पहुंचकर गांव को जाने वाली पानी की सप्लाई बंद कर दी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
साथ में आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने पानी का सैंपल लेकर इसे जांच के लिए शिमला के कड़ाघाट भेज दिए हैं। लोअर सेउबाग के सागर, प्यारे राम व नागू राम ने बताया कि शाम को पानी से अचानक जरीले पदार्थ की तरह बदबू आने लगी, जिसके चलते उन्होंने ग्रामीणों को पानी पीने से मना कर दिया और इसकी सूचना विभाग को दी। पानी की टैंक में यह जहरीला पदार्थ किसने डाला इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जबकि आईपीएच विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव को जाने वाली पानी की सप्लाई को तब तक के लिए बंद कर दिया जब तक यह जल स्त्रोत साफ न हो जाता। विभाग की टीम ने जल स्त्रोत के पास बने टैंक में ब्लीचिंग पाउड़र मिला दिया है, ताकि पानी का यह स्त्रोत साफ हो सके। जानकारी के अनुसार छरूडू से पानी की यह सप्लाई लोअर सेउबाग के करीब एक दर्जन घरों को जाती है। उधर, आईपीएच विभाग के अधीशाषी अभियंता केआर कुल्लवी ने बताया कि विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए गांव को जाने वाली पानी की सप्लाई बंद कर दी है और सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इसकी पुलिस में भी शिकायत कर दी गई है, ताकि पुलिस इस बात का पता लगा सके कि पानी में जहरीला पदार्थ किसने मिलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए पानी का उपयोग नहीं किया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई।
- Advertisement -