- Advertisement -
सुंदरनगर। अगर आप डिपो से रिफाइंड ले रहे हैं तो उसे अच्छी तरह चेक कर लें। कहीं रिफाइंड तेल (Refined Oil) की जगह पानी तो नहीं घर ले जा रहे हैं। ऐसा ही मामला मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर (Sunder nagar) उपमंडल के अंतर्गत सलापड़ में सामने आया है। यहां पर उपभोक्ताओं को सरकारी डिपो (Depot) से मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट से तेल की जगह पानी निकलने का मामला सामने आया है। इसके बाद अब राशन डिपो के राशन की गुणवत्ता को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, विभाग ने रिफाइंड के सैंपल भर जांच को भेजे हैं।
डिपो होल्डर सलापड़ ने भी बताया कि इस तरह की छह सात उपभोक्ताओं की शिकायतें आई हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) इसमें जांच कर रहा है। वहीं, लोगों का खाद्य आपूर्ति विभाग और सरकार के प्रति काफी रोष पाया जा रहा है। सूचना मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर डिपो होल्डर से उपभोक्ताओं द्वारा पानी की शिकायत को लेकर वापस किए गए रिफाइंड के पैकेट में से दो के सैंपल भरकर शिमला स्थित जांच के लिए भेज दिए है।
- Advertisement -