- Advertisement -
देहरादून/नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हुई भिड़ंत के बाद भड़की हिंसा (Violence) ने 38 लोगों की जान ले ली है। वहीं दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में पिछले 70 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा देश के अन्य कई शहरों में इस कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है। इस बीच गुरुवार को केन्द्रीय कानून मंत्री रवीशंकार प्रसाद ने यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेने वाली है।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवीशंकार प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा कि सीएए पर हम पीछे नहीं हटेंगे, ये नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि जिसको चर्चा करनी है वो आए और करे। कानून मंत्री ने कहा कि पहले ही कई बार कहा जा चुका है कि सीएए न किसी की नागरिकता छीनता है और न ही देता है। उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है। प्यार से बात सुनती है और समझाती है। कुछ कमजोरियां अगर होती हैं तो उनको ठीक भी कर लेती है। वहीं दिल्ली के हालात के बारे में बताते हुए लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हालात काबू में है। उन्होंने कहा कि सोए हुए को जगाया जा सकता है पर जो जाग कर सो रहे हैं उनके कैसे जगाएं।
- Advertisement -