- Advertisement -
हिमाचल अभी अभी। प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। धौलाधार सहित किन्नौर की पहाड़ियों पर हिमपात (snowfall) हो रहा है वहीं लाहुल स्पीति और कुल्लू-मनाली की पहाड़ियों पर भी फाहे गिर रहे हैं। बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फ़बारी के कारण मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जांस्कर वैली की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये भी शिंकुला दर्रे में हो रही बर्फ़बारी से थम गए हैं। रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारू है। रोहतांग पहुंचे सैलानी बर्फबारी से खुश नजर आ रहे हैं। बर्फ़बारी के कारण निचले इलाकों के तापमान में भी काफी गिरावट आई है।
कुंजुम दर्रा बंद होने के डर से स्पीति वासियों ने पहले ही बाया कुंजुम के बजाय किन्नौर-शिमला मार्ग का रुखकर लिया है। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, ईंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों सहित बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम दर्रा, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नीलकंठ की पहाड़ियों में हल्की बर्फ़बारी का दौर जारी है। उधर, सीमा सड़क संगठन ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि बारालाचा दर्रे में हो रहे हिमपात को देखते हुए लेह का रुख न करें। मौसम (Weather ) साफ होते ही वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई जाएगी।
- Advertisement -