- Advertisement -
टीम/हिमाचल अभी अभी। नए साल में मौसम ने अपने तेवर दिखा दिए हैं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, मनाली, कुल्लू और कांगड़ा में ऊंची चोटियों पर बुधवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रे में आधा फुट से अधिक बर्फबारी हुई। इसके साथ सोलंग नाला, गुलाबा कोठी व माता हंडिंबा के परिसर में हल्की बर्फबारी हो रही है। उधर, तीसा, भरमौर, सलूणी और पांगी में पहाड़ियों पर दो से तीन फीट तक हिमपात हुआ है। किन्नौर में अधिकांश इलाकों में बर्फबारी का दौर चला हुआ है।
यह भी पढ़ें :- Kullu-Manali की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी
कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फ़बारी आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड से लोग घरो के अंदर दुबके हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बर्फबारी की चेतावनी है, जिससे कुल्लू शासन ने पूरे ज़िला में किया अलर्ट जारी किया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं। उधर, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार और शनिवार को उच्च, मध्य और निचले पर्वतीय क्षेत्र तथा मैदानी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
- Advertisement -