-
Advertisement

Snowfall के बाद खिली धूप, चांदी से चमके पहाड़, तस्वीरों में देखें नजारा
Last Updated on January 9, 2020 by Deepak
शिमला। प्रदेश में तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के बाद गुरुवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि प्रदेश अभी भी शीतलहर की चपेट में है। गत रात को भी ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall) हुई और निचले इलाकों में बारिश हुई। सुबह धूप खिलने से बर्फ से ढके पहाड़ चांदी की तरह चमक उठे। निचले इलाके में सुबह के समय ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा।
यह भी पढ़ें:- Himachal में आफत की बर्फः 5 एनएच सहित 588 मार्गों पर थमे वाहनों के पहिये, बिजली-पानी भी गुल
राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेशभर में आज दिन की शुरुआत खिली धूप से हुई। उम्मीद है कि आने वाले समय में लोगों को ठंड से छुटकारा मिल जाएगा। बर्फबारी से अभी भी प्रदेश के कई इलाके पूरी तरह से कटे हुए हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दुर्गम इलाके अभी भी बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बर्फबारी के कारण दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं, जिन्हें बीआरओ की मदद से निकाला जा रहा है।
गौर हो कि प्रदेशभर में 5 एनएच सहित करीब 729 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहीं नहीं बारिश और बर्फबारी ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति को भी बाधित किया है। प्रदेश की कुल 3131 बिजली आपूर्ति लाइनें बाधित हुई हैं।
प्रदेश के कई स्थानों पर लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी तरह से ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। प्रदेश की करीब 27 जल आपूर्ति योजनाएं इस बर्फबारी से बाधित हुई हैं।