- Advertisement -
शिमला। मौसम विभाग (Weather Department) ने हिमाचल प्रदेश में कल यानी मंगलवार को भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। हालांकि सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद प्रदेश कुछ एक स्थानों को छोड़ कर मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने मंगलवार के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 11 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
वहीं सोमवार को राजधानी शिमला में मौसम का मिला जुला प्रभाव बना रहा। सुबह के समय बादल छाए रहे जबकि शाम के समय यहां झमाझम बारशि हुई। इसी तरह से धर्मशाला (Dharamshala) में भी शाम को मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। जिससे सोमवार को अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- Advertisement -