- Advertisement -
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में अब 27 फरवरी से फिर मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, हिमाचल में रविवार को सुबह कड़क धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली। राजधानी शिमला (Shimla) में ओलावृष्टि हुई, जबकि पर्यटन स्थल कुफरी और जिला कुल्लू के रोहतांग समेत क्षेत्र की चोटियों पर ताजा बर्फबारी (Snowfall) हुई, जिससे क्षेत्र में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। शिमला में दोपहर को ओलों की भी बरसात हुई। जिससे शिमला-मंडी नेशनल हाई-वे टुटू और ढांडा के पास फिसलन की वजह से बाधित हो गया। टुटू से हीरानगर तक लंबा जाम लग गया।
रविवार को कुल्लू और लाहुल में बादल छाए रहे। दोपहर को रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहुल की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने से ठंड बढ़ गई है। जिला कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी दोपहर बाद से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में सोमवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा, लेकिन ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।
- Advertisement -