- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में कुछ दिन तक मौसम साफ रहने के बाद एक बार मौसम ने करवट बदली है। राजधानी शिमला सहित राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। आसमान में बादल उमड़ने शुरू हो गए हैं और इससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में मौसम खराब हो रहा है। राजधानी में आज सुबह से बीच-बीच में आसमान में बादल छाने लगे हैं और बादलों के बीच से सूर्यदेव प्रकट हो रहे हैं।
बादल छाने से यहां ठंड फिर बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से यहां अच्छी धूप खिली थी और इससे दिन में मौसम खुशगवार हो गया था, लेकिन सुबह-शाम को ठंड बरकरार थी। अब मौसम खराब होने से फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिन तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में मौसम खराब हो रहा है और इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी। बारिश का यह दौर राज्य के कुछ इलाकों में होगा और इस दौरान कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। मौमस विभाग के स्थानीय केंद्र निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य में मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ मध्यम ऊंचाई और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होगी। ऊंची चोटियों पर इस दौरान बर्फबारी भी होने की संभावना है। उनका कहना था कि कुछेक स्थानों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। उनका कहना था कि 4 मार्च के बाद मौसम साफ रहेगा।
- Advertisement -