-
Advertisement

मौसम का Red Alert बेअसर-किन्नौर व लाहुल-स्पीति में हुई हल्की बर्फबारी
Himachal Mosam : हिमाचल में रविवार रात को भारी बारिश,ओलावृष्टि व तूफान का रेड अलर्ट (Red Alert) बेअसर साबित हुआ है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया था। हालांकि, चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे सेब बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण चंबा-तीसा मुख्य मार्ग भी बंद हो गया। किन्नौर व लाहुल-स्पीति में हल्की बर्फबारी हुई है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम (Mosam) ने रविवार शाम करवट तो बदली पर जल्द ही सामान्य हो गया। आज भी इस वक्त धूप खिली हुई है।
अंधड़ से पेड़ गिरने के चलते एक महिला की मौत
इससे पहले रविवार को हमीरपुर (Hamirpur) में अंधड़ से पेड़ गिरने के चलते एक महिला की मौ#त हो गई। चंबा, बिलासपुर और नारकंडा में भारी ओलावृष्टि होने से फसलों और गुठलीदार फलों को नुकसान हुआ है। भूस्खलन से किन्नौर के टिंकू नाला में एनएच पांच बंद हो गया। चंबा.तीसा मार्ग भी ठप हो गया। राजधानी शिमला में रविवार दोपहर बाद बारिश हुई। भुंतर और शिमला से रविवार को हवाई उड़ाने नहीं हुई।
-राहुल कुमार