-
Advertisement
Weather | Shikari Mata Temple | Snowfall |
गोहर / मौसम के बदलते ही जहां निचले क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हुई है वहीं ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। शिकारी माता मन्दिर की पहाड़ियों में लगभग 6 ईंच से अधिक बर्फबारी हुई है तथा रायगढ से ऊपर का सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। ऐसे में मन्दिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने लोगों से आगामी आदेशों तक शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करने की अपील की है।