- Advertisement -
शिमला। राजधानी समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए रहे, जबकि धर्मशाला, पालमपुर और कुल्लू में जमकर बारिश (Rain) हुई। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज से अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की कमी दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 21 जुलाई तक प्रदेश में बारिश (Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है।
कुल्लू में दोपहर बाद हुई बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने प्रर्यटकों और स्थानीय लोगों को ब्यास (Beas) के किनारे न जाने की हिदायत जारी की है। वहीं धर्मशाला पालमपुर में हुई बारिश से सड़क किनारे बनी नालियां पानी से ओवरफ्लो हो गईं। हालांकि प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई और कुछ क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे।
प्रदेश में आज का तापमान कुछ इस तरह से रहा
- Advertisement -