-
Advertisement
चार धाम यात्रा पर मौसम की मार, रोक दिया गया रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ दर्शन करने पहुंच रही है। ऐसे में गंगोत्री-यमुनोत्री, बद्रीनाथ समेत चार धामों पर मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, आईएमडी (IMD) की ओर से बारिश-बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) का अलर्ट जारी किया गया है और तीर्थ यात्रियों से चार धाम यात्रा रुट पर सफर के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 17 मई तक चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है और येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता नंबरों पर संपर्क करें।
तापमान बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
पंजीकरण पर लगाई रोक
केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम ने ये फैसला धाम में बर्फबारी व श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिया है। 26 मई से फिर से पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
परेशानियों का करना पड़ा सामना
गौरतलब है कि केदारनाथ में 14 मई को बर्फबारी हुई थी। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।