- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर से मौसम (Weather) बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चार मार्च से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। वहीं राज्य में सात मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow and Orange Alert) भी जारी किया है। विभाग ने पांच और छह मार्च को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
इसके लिए विभाग द्वारा पांच मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिले के लिए ओलावृष्टि, अंधड़ चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं छह मार्च को बिलासपुर और कुल्लू के लिए ओलावृष्टि, जबकि चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन के लिए भारी बारिश-बर्फबारी (Rain-Snowfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में आज के मौसम की बात करें तो राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 24.0, सुंदरनगर 24.4, हमीरपुर 23.9, भुंतर 23.4, चंबा 23.3, ऊना 28.2, नाहन 22.0, सोलन 22.2, कांगड़ा 25.0, शिमला 16.6, धर्मशाला 18.4 , कल्पा 12.4, डलहौजी 9.7 और केलांग में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- Advertisement -