सोनम कपूर के लिए 2023 नहीं था आसान, इंटरनेट पर किया पति की बीमारी का खुलासा

पति की बिमारी ने जिंदगी को मुश्किलों भरा बना दिया, अब लाइफ को ट्रैक पर लाने की कोशिश

पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि 2023 में उनके  पति ने एक गंभीर बीमार का  सामना किया

कोई डॉक्टर इलाज नहीं कर  पा रहा था, हालांकि, अंत में  बीमारी का पता भी चल गया  और इलाज भी हो गया

इसके साथ ही अब सोनम और आनंद एक बार फिर अपने काम पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं

सोनम ने लिखा ये तीन महीने नरक के थे, भगवान और डॉ सरीन का शुक्रिया

विक्की के साथ राजस्थान में कैटरीना ने उठाया बॉनफायर का मजा