बिना ईंट-पत्थर बनकर तैयार हुआ देश का पहला पोस्ट ऑफिस

3डी प्रिंटिंग तकनीक से बना है खास तरह का पोस्ट ऑफिस

बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट के पास उल्सूर बाजार में बना है ये

ब्लॉक का इस्तेमाल होता है 3डी प्रिंटिंग से तैयार होने वाले निर्माण में

कम्प्यूटर में फीड नक्शे के अनुसार रोबोटिक्स की मदद से ऑटोमेटिक होता है निर्माण

3डी प्रिंटर कई तरह की मशीनें से जुड़कर बनता है,नॉजिल ही सबसे अहम हिस्सा होता है।

भविष्य में इसकी मदद से कम लागत में घरों का निर्माण किया जा सकेगा

सलमान खान की न्यू बाल्ड लुक में वीडियो हुई वायरल, फैंस बोले तेरे नाम 2 की तैयारी